पटना न्यूज डेस्क: पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में जीरो-माइल यूनियन बैंक के पास शुक्रवार को एक बगैर डर के अपराध ने सनसनी मचा दी। बैंक के ब्रांच क्रेडिट मैनेजर (BCM) अविनाश कुमार को लूट के दौरान गोली मार दी गई और अपराधियों ने 10 लाख रुपये नकद लूट लिए। घटना उस समय हुई जब अविनाश अपने साथी सुनील कुमार के साथ बाइक पर कैश डिपॉज़िट करने बैंक से निकल रहे थे।
सुनील कुमार ने बताया कि वह स्पलेंडर बाइक चला रहे थे और अविनाश पीछे की सीट पर बैठे थे। तभी पीछे से दो हेलमेट पहने अज्ञात अपराधी आए और छीना-झपटी शुरू कर दी। पहली फायरिंग मिस हो गई, लेकिन दूसरी गोली BCM अविनाश कुमार की दाहिनी बांह में लग गई। अविनाश को गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
SDPO 2 रंजन कुमार ने बताया कि अपराधियों ने रुपए से भरा बैग लेकर कंकड़बाग की ओर भागने का रास्ता अपनाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान करने और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
अविनाश कुमार आरा के बीवी गंज के निवासी हैं और लगभग 6 महीने पहले गयाघाट ब्रांच में BCM के पद पर ट्रांसफर हुए थे। बैंक कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर चिंता की लहर है।